बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पर कन्नौज में भाजपाइयों ने मनाया जश्न

चुनाव पर बोलते हुए सुब्रत पाठक ने कहा कि बिहार चुनाव को पूरे प्रदेश ने यूपी चुनाव का सेमीफाइनल माना था। उन्होंने दावा किया कि जिस तरह बिहार में एनडीए जीता है, उसी तरह उत्तर प्रदेश में भाजपा भारी मतों से जीत दर्ज करेगी।

बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पर कन्नौज में भाजपाइयों ने मनाया जश्न
REPORTED BY - ASHWANI PATHAK, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कन्नौज/जनमत न्यूज। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर कन्नौज में पूर्व सांसद सुब्रत पाठक के स्थानीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक जश्न मनाया। सुब्रत पाठक, जो चुनाव प्रचार के दौरान बिहार में सक्रिय रहे, ने कहा कि बिहार की जनता ने सुशासन और विकास की बुनियाद पर एनडीए को स्पष्ट बहुमत देकर यह संदेश दिया है कि राज्य की प्रगति की दिशा उन्हें स्वीकार्य है।

उन्होंने कहा कि “बिहार में लोगों का विश्वास सुशासन और विकास की बाड़ में था, इसलिए एनडीए को यह बड़ी जीत मिली है।”

पूर्व सांसद ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिए गए मगध-अवध संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग अवध से मगध तक सत्ता का सपना देख रहे थे, उनका 2027 में सत्ता पाने का दावा बिहार चुनाव के साथ ही टूट गया है। सुब्रत ने कहा कि सर (SIR) प्रकरण के बाद आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का समापन तय है।

अखिलेश यादव के पीडीए संबंधी सोशल मीडिया पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए सुब्रत पाठक ने कहा कि पीडीए अखिलेश यादव का परिवार नहीं है, बल्कि जनता का मंच है। उन्होंने कहा कि SIR विवाद के बाद अखिलेश की राजनीतिक जमीन लगातार कमजोर होती जा रही है।

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए सुब्रत पाठक ने कहा कि बिहार चुनाव को पूरे प्रदेश ने यूपी चुनाव का सेमीफाइनल माना था। उन्होंने दावा किया कि जिस तरह बिहार में एनडीए जीता है, उसी तरह उत्तर प्रदेश में भाजपा भारी मतों से जीत दर्ज करेगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सुब्रत ने कहा कि जिनका इतिहास वोट लूटने का रहा है, वे अब लोकतंत्र की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताकर पुराने राजनीतिक ढाँचों को नकार दिया है।