अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2025 पर डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान, लखनऊ में विविध कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान, लखनऊ में दिनांक 6 मई 2025 से 12 मई 2025 तक अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस सप्ताह के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस सप्ताह का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) सी.एम. सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया

अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2025 पर डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान, लखनऊ में विविध कार्यक्रमों का भव्य आयोजन
Reported & Published By- Shailendra Sharma &Ambuj Mishra

लखनऊ/जनमत:-  डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान, लखनऊ में दिनांक 6 मई 2025 से 12 मई 2025 तक अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस सप्ताह के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस सप्ताह का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) सी.एम. सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, फैकल्टी सदस्य, मुख्य नर्सिंग अधिकारी श्रीमती सुमन सिंह, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ. दीप्ति शुक्ला सहित संस्थान के नर्सिंग स्टाफ, अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की थीम “हमारी नर्सें, हमारा भविष्य – नर्सों की देखभाल से अर्थव्यवस्था मजबूत होती है” रही, जिसका उद्देश्य नर्सिंग पेशे के महत्व को वैश्विक स्तर पर रेखांकित करना रहा।

सांस्कृतिक और स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियाँ

8 व 9 मई 2025 को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नर्सिंग अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। मुख्य नर्सिंग अधिकारी सुमन सिंह ने अपने संबोधन में संगीत को मानसिक स्वास्थ्य हेतु लाभदायक "प्राकृतिक थेरेपी" के रूप में वर्णित किया।

10 मई को संस्थान परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं (100 मीटर दौड़, रस्साकशी आदि) का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में सभी नर्सिंग स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सीएनओ महोदया ने खेलों को शारीरिक और मानसिक विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बताया।

शैक्षणिक एवं प्रेरणात्मक पहल

11 मई को सीटीवीएस विभाग द्वारा कार्डियक थोरासिस नर्सिंग सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें कार्डियक केयर नर्सों की भूमिका और हृदय रोगों से पीड़ित रोगियों की देखभाल पर विस्तृत जानकारी दी गई।

12 मई को समापन दिवस पर निदेशक महोदय प्रो. (डॉ.) सी.एम. सिंह ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए नर्सिंग प्रोफेशन की जिम्मेदारियों और सेवा भावना की सराहना की। उन्होंने सभी नर्सिंग कर्मियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “नर्सिंग एक करुणा से जुड़ा पेशा है, और हमें रोगियों के प्रति समर्पण के साथ कार्य करना चाहिए।”

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विक्रम सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर भारतीय को नर्सिंग स्टाफ का सम्मान करना चाहिए और नर्सिंग गुणवत्ता बनाए रखने हेतु वरिष्ठ-जूनियर सहयोग को बढ़ावा देना चाहिए। साथ ही, उन्होंने बौद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए महात्मा बुद्ध की सेवा भावना का उदाहरण प्रस्तुत किया।

मुख्य नर्सिंग अधिकारी सुमन सिंह ने नर्सों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि “नर्स अस्पताल की आत्मा होती हैं। आज के युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आगमन के साथ नर्सिंग सेवाओं में सतर्कता और संवेदनशीलता और अधिक आवश्यक हो गई है।”

सम्मान एवं पुरस्कार वितरण

समारोह के समापन पर निदेशक एवं चिकित्सा अधीक्षक महोदय द्वारा नर्सिंग स्टाफ, अधिकारीगण एवं विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया

इस प्रकार, अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2025 पर आयोजित यह सप्ताह भर का कार्यक्रम न केवल नर्सिंग पेशे की गरिमा को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि यह सभी को सेवा, संवेदना और समर्पण के भाव से प्रेरित करने वाला भी सिद्ध हुआ।