जरूरतमंदों की सेवा करना ही भामा सेना का लक्ष्य : सियाराम ऊमर वैश्य 

जनपद के चिलबिला में दानवीर भामाशाह की जयंती पर भामासेना के वेबसाइट का शुभारंभ राम मंदिर में 1 करोड़ 21 लाख रुपये का सहयोग करने वाले सियाराम ऊमर वैश्य ने किया।

जरूरतमंदों की सेवा करना ही भामा सेना का लक्ष्य : सियाराम ऊमर वैश्य 
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत। जनपद के चिलबिला में दानवीर भामाशाह की जयंती पर भामासेना के वेबसाइट का शुभारंभ राम मंदिर में 1 करोड़ 21 लाख रुपये का सहयोग करने वाले सियाराम ऊमर वैश्य ने किया। www.bhamasena.com वेबसाइट के द्वारा जरूरतमंद लोगों के इलाज के लिए माइक्रो डोनेशन के माध्यम से आर्थिक सहायता किया जाएगा। उक्त वेबसाइट पर अलग अलग उपवर्गों में बटे समाज में रोटी-बेटी का संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से विवाह हेतु योग्य युवक और युवतियों का पंजीकरण करने की व्यवस्था की गयी है। जिससे समाज और एकजुट हो सके। कार्यक्रम के संयोजक रवि गुप्ता ने बताया की “भामा सेना” संगठन दानवीर भामाशाह के जीवन से प्रेरित होकर “साथ है तो सशक्त है जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे” के समभाव से वैश्य समाज के अंतर्गत आने वाले सभी जनमानस की जरूरी आर्थिक, सामाजिक एवं विभिन्न प्रकार की सहायता हेतु बनाई गई टीम है।

इस टीम का उद्देश्य समाज के सामान्य व गरीब नागरिक की आकस्मिक मृत्यु पर उनके परिवारों/आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान करना, विभिन्न उपवर्गों में बंटे वैश्य समाज को बेटी रोटी का संबंध बनाये जाने हेतु विशेष सहयोग व प्रोत्साहन प्रदान करना एवं बेटियों की शादी में सहयोग, गंभीर बीमारी में उपचार हेतु मदद करना, पढ़ाई लिखाई हेतु सहायता करना, रक्तदान शिविरों का आयोजन करना, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना तथा विभिन्न सामाजिक सेवा के कार्यक्रमों का आयोजन करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा.रवि जायसवाल ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वैश्य समाज की प्रगति एवं समृद्धि हेतु आर्थिक प्रतिकूलताओं का निवारण संगठन की प्राथमिक परिकल्पना रही है। इस उद्देश्य की प्राप्ति की दिशा मे वेबसाइट लांच किया जा रहा है।