हरदोई में नाव पलटने से 7 लोग डूबे,4 लोगो को बचाया गया,तीनों बच्चों के बरामद हुए शव

7 people drowned due to boat capsizing in Hardoi: हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र के खद्दीपुर चैन सिंह गांव में पलेज में तरबूज तोड़कर छोटी नाव (डोगा) से वापस लौटते समय अचानक रामगंगा नदी में नाव डूब जाने से एक ही परिवार के सात लोग डूब गए थे।

हरदोई में नाव पलटने से 7 लोग डूबे,4 लोगो को बचाया गया,तीनों बच्चों के बरामद हुए शव
Reported By: Sunil,Published By: Satish Kashyap

हरदोई/जनमत: हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र के खद्दीपुर चैन सिंह गांव में पलेज में तरबूज तोड़कर छोटी नाव (डोगा) से वापस लौटते समय अचानक रामगंगा नदी में नाव डूब जाने से एक ही परिवार के सात लोग डूब गए थे। जिसमें चार लोग बच गए हैं और तीन बच्चे डूब गए हैं जिनके शवों को गोताखोरों की मदद से पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं

अरवल थाना क्षेत्र के खद्दीपुर चैन सिंह गांव निवासी दिवारी लाल की नदी के किनारे दूसरे छोर पर तरबूज की फसल है। सोमवार को परिवार के करीब सात लोग नदी पार कर तरबूज तोड़कर डीसीएम में लाद दिया थे।जिसके बाद छोटी नाव (डोंगा) से वापस लौटते समय सोमवार की शाम करीब आठ बजे नाव नदी में पलट गई। नाव पर दिवारी लाल, उनकी बहन निर्मला, पत्नी सुमन, पुत्री काजल तथा भांजी सोनिया, रामफेरे की पुत्री सुनैना व पुत्र शिवम थे। नाव पलट जाने से सभी लोग नदी में डूब गए। किसी तरह से दिवारी लाल, निर्मला, सुमन व काजल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जबकि रामफेरे की पुत्री सुनैना(7) व पुत्र शिवम (14) तथा भांजी सोनिया (13) डूब गए है पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों के शवों को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधि कार्रवाई में जुटी हुई है।