बारात दहेज की मांग को लेकर हुआ बवाल नहीं हो सके फेरे थाने में चली पंचायत
:खबर है प्रतापगढ़ की जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर वर पक्ष के लोगों ने शादी से इनकार कर दिया। यह सब देख कन्या पक्ष के लोगों में हड़कंप मच गया। काफी देर हंगामा के बाद जब बात नहीं बनी तो कन्या पक्ष के लोगों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी।

प्रतापगढ़/जनमत:खबर है प्रतापगढ़ की जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर वर पक्ष के लोगों ने शादी से इनकार कर दिया। यह सब देख कन्या पक्ष के लोगों में हड़कंप मच गया। काफी देर हंगामा के बाद जब बात नहीं बनी तो कन्या पक्ष के लोगों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर दूल्हा व उसके परिजन को कोतवाली लेकर आए। जहां पर घंटो पंचायत चलती रही। कुकवार गांव के रहने वाले मक्खन लाल ने सोमवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि रविवार की उसकी बेटी की बारात कौहडोर थाना क्षेत्र के धरौली गांव से आई थी। इस दौरान दूल्हा दिनेश पटेल व उनके परिजन दहेज की मांग करते हुए शादी से इन्कार कर दिए।
कन्या पक्ष के लोगों में हड़कंप मच गया। काफी देर तक मानमनवत करते रहे। लेकिन बात न बनने पर कन्या पक्ष के लोगों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सोमवार को सुबह करीब 9:00 बजे दूल्हा सहित उसके परिजन को लेकर थाने आई । कन्या पक्ष के लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों में कोतवाली में काफी देर पंचायत चलती रही। इस संबंध में सोमवार की शाम 4 बजे कोतवाल आदित्य सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में सुला समझौते का प्रयास थाने पर चल रहा है जल्द ही मामला सुलझ जाएगा।