सावन का तीसरा सोमवार: बहराइच के सिद्धनाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, गूंजा 'हर-हर महादेव'
"सावन के तीसरे सोमवार पर बहराइच के सिद्धनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। जानिए कैसे 'बोल बम' के नारों और जलाभिषेक से गूंज उठा मंदिर परिसर।

बहराइच/जनमत न्यूज़:- सावन के तीसरे सोमवार को देशभर के शिव मंदिरों में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। इसी कड़ी में बहराइच स्थित सिद्धनाथ मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तिमय माहौल और शिवभक्ति के नारों से मंदिर परिसर पूरी तरह शिवमय हो गया।
सुबह 3 बजे से ही मंदिर के बाहर 'हर-हर महादेव' और 'बोल बम' के जयघोष गूंजने लगे। सिर पर गंगाजल लिए शिवभक्त लंबी कतारों में खड़े होकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं। बेलपत्र, दूध, भस्म और जल अर्पण कर भक्त भोलेनाथ से अपने कष्टों के निवारण और मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना कर रहे हैं।
सिद्धनाथ मंदिर का हर कोना 'बोल बम' के नारों से गूंज रहा है। श्रद्धा और भक्ति से सराबोर दृश्य हर भक्त के मन को भावविभोर कर रहा है। शिवलिंग पर जलाभिषेक और पूजा-अर्चना करते हुए हर चेहरा आस्था में डूबा नजर आया।
भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। मंदिर के चारों ओर पुलिस बल तैनात है। भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
“सावन के तीसरे सोमवार पर बाबा की विशेष कृपा रहती है, और आज हजारों भक्त यहां दर्शन-पूजन के लिए आए हैं। ये आस्था का पर्व है, और हम सब मिलकर इसे शांतिपूर्वक और श्रद्धा से मना रहे हैं।”
सावन मास शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। यही वह समय होता है जब वे व्रत, पूजा, रुद्राभिषेक और जल चढ़ाकर भगवान शिव को प्रसन्न करते हैं। सिद्धनाथ मंदिर में आज की भक्ति का दृश्य इस दिव्यता और समर्पण का जीता-जागता प्रमाण है।