औरैया: महिला सिपाही की वर्दी में बनाई गई रील वायरल, पुलिस विभाग में हड़कंप, जांच के संकेत

औरैया में महिला पुलिसकर्मी का वर्दी में इंस्टाग्राम रील बनाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानिए कैसे यह मामला सोशल मीडिया गाइडलाइन उल्लंघन बन सकता है।

औरैया: महिला सिपाही की वर्दी में बनाई गई रील वायरल, पुलिस विभाग में हड़कंप, जांच के संकेत
Reported By- Arun Kumar, Published By- A.K. Mishra

औरैया/जनमत न्यूज़:- उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक महिला सिपाही द्वारा वर्दी में बनाई गई इंस्टाग्राम रील सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वीडियो में महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान वर्दी में फूलों का गुलदस्ता लेकर पोज देती नजर आ रही हैं।

वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला सिपाही की पहचान पिंकी लोधी के रूप में हुई है, जो @pinki_rajput9338 नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। इस अकाउंट पर 1,388 पोस्ट और 34.1K फॉलोअर्स हैं।

इस वीडियो को लेकर यह आशंका जताई जा रही है कि इसे ड्यूटी समय के दौरान शूट किया गया, जो पुलिस विभाग की सोशल मीडिया गाइडलाइंस का उल्लंघन हो सकता है। विभागीय नियमों के अनुसार वर्दी में ऐसे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर पर्सनल वीडियो बनाना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आ सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में जांच के आदेश दिए जा सकते हैं। हालांकि, फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि वायरल वीडियो को गंभीरता से लिया जा रहा है।