फतेहपुर में ऑपरेशन क्लीन जारी, अलग-अलग हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल;भारी बरामदगी

उप्र के फतेहपुर जिले में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। बीती रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई दो मुठभेड़ों में दो शातिर अपराधी गोली लगने से घायल हो गए।

फतेहपुर में ऑपरेशन क्लीन जारी, अलग-अलग हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल;भारी बरामदगी
Published By- Diwaker Mishra

फतेहपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के फतेहपुर जिले में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। बीती रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई दो मुठभेड़ों में दो शातिर अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। पहली मुठभेड़ किशनपुर थाना क्षेत्र के गोदौरा के पास हुई, जबकि दूसरी असोथर थाना क्षेत्र के कौड़रपुर के समीप। दोनों घटनाओं में पुलिस टीमों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अलग-अलग मामलों के वांछित व इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

किशनपुर क्षेत्र की मुठभेड़ में CSC सेंटर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी सुनील केशरवानी पुलिस की घेराबंदी में फंस गया। आरोपी ने बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग की, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लग गई।

पुलिस ने उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी के कब्जे से 3,39,200 रुपये नकद, दो लैपटॉप, मोबाइल, 19 डेबिट-क्रेडिट कार्ड, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई हैं। सुनील ने 12 नवंबर को CSC सेंटर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

वहीं दूसरी बड़ी कार्रवाई असोथर थाना क्षेत्र के कौड़रपुर में हुई, जहां पुलिस और 10 हजार के इनामी बदमाश गुलाम के बीच आमने-सामने मुठभेड़ हो गई। वृद्ध महिला से लूट की वारदात को अंजाम देने वाला यह आरोपी पुलिस की घेराबंदी के दौरान फायरिंग करने लगा, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में गोली लग गई।

लूट की घटना में शामिल दूसरा अभियुक्त अलिम पहले ही गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। गुलाम के पास से तमंचा, कारतूस और एक सोने की नथ बरामद हुई है। दोनों आरोपियों ने 19 नवंबर को गेंडूरी के पास वृद्ध महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया था।