रक्षाबंधन पर बहनों को योगी सरकार का तोहफा, यूपी में तीन दिन मुफ्त बस यात्रा की सुविधा
रक्षाबंधन 2025 पर योगी सरकार का तोहफा—8 से 10 अगस्त तक यूपी रोडवेज और नगरीय बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा। पढ़ें पूरी खबर।

लखनऊ/जनमत न्यूज़:– रक्षाबंधन के खास मौके पर उत्तर प्रदेश की महिलाओं को एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बड़ी सौगात मिली है। राज्य सरकार ने घोषणा की है कि 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाएं रोडवेज (UPSRTC) और नगरीय बस सेवाओं में बिना किसी किराए के यात्रा कर सकेंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में इस योजना की घोषणा की। साथ ही उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि पूरे प्रदेश में पर्याप्त संख्या में बसें संचालित की जाएं, जिससे महिलाओं को यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
हर साल की परंपरा बनी सुविधा
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार पिछले कुछ वर्षों से रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देती आ रही है। मुख्यमंत्री ने इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी बहनों के लिए तीन दिन की निःशुल्क सेवा सुनिश्चित की है।
मुख्यमंत्री के निर्देश में ये बातें प्रमुख रहीं:
-
नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की संख्या बढ़ाई जाए।
-
कहीं भी जाम की स्थिति न बने, इसके लिए ट्रैफिक प्रबंधन को चुस्त किया जाए।
-
राज्य मार्गों पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाए।
श्रावण मास और बाढ़ राहत की भी समीक्षा
बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर श्रावण मास के अंतिम सोमवार को लेकर शिवालयों और मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, साफ-सफाई और विद्युत सुरक्षा की समीक्षा की।
इसके साथ ही प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत कार्यों की भी स्थिति पर चर्चा हुई। उन्होंने निर्देश दिया कि:
-
बाढ़ राहत शिविरों में महिलाओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं।
-
किसी भी पीड़ित को जर्जर भवन में न रखा जाए, तुरंत राहत शिविरों में शिफ्ट किया जाए।
-
राहत सामग्री समय पर वितरित की जाए और लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी।