रायबरेली कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन चुनाव में हंगामा, दो गुटों में भिड़ंत से मचा बवाल

सुशील श्रीवास्तव कई वर्षों से कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर हैं। इस बार अधिवक्ताओं की मांग पर चुनाव कराए जा रहे हैं, जिसकी जिम्मेदारी एल्डर कमेटी को सौंपी गई है। शुक्रवार को नामांकन पत्र वितरण के दौरान विवाद तब भड़क उठा जब कुछ अधिवक्ताओं ने कमेटी पर मनमानी और गुपचुप तरीके से पर्चे बांटने का आरोप लगाया।

रायबरेली कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन चुनाव में हंगामा, दो गुटों में भिड़ंत से मचा बवाल
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज़। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर शुक्रवार को अधिवक्ताओं के बीच जबरदस्त विवाद और हंगामा हो गया। चुनावी प्रक्रिया में अनियमितता के आरोपों के चलते दो गुट आमने-सामने आ गए और कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, सुशील श्रीवास्तव कई वर्षों से कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर हैं। इस बार अधिवक्ताओं की मांग पर चुनाव कराए जा रहे हैं, जिसकी जिम्मेदारी एल्डर कमेटी को सौंपी गई है। शुक्रवार को नामांकन पत्र वितरण के दौरान विवाद तब भड़क उठा जब कुछ अधिवक्ताओं ने कमेटी पर मनमानी और गुपचुप तरीके से पर्चे बांटने का आरोप लगाया।

विरोधी गुट ने नारेबाजी करते हुए कहा कि कमेटी चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर रही है और निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, एल्डर कमेटी ने सभी आरोपों को बे-बुनियाद और राजनीतिक प्रेरित बताते हुए कहा कि कुछ लोग जानबूझकर चुनाव को टालने की साजिश कर रहे हैं।

इस घटना के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में तनाव और गहमागहमी का माहौल बना रहा। फिलहाल वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया, जबकि प्रशासन की निगाहें भी अब इस चुनावी विवाद पर टिकी हैं।