पीएम मोदी ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को 75वें जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने लिखा कि भागवत जी ने “वसुधैव कुटुंबकम” के मंत्र पर चलते हुए समाज को संगठित करने, समता-समरसता और बंधुत्व की भावना को सशक्त करने में अपना पूरा जीवन समर्पित किया है।
Join our subscribers list to get the latest news, updates and special offers directly in your inbox
नई दिल्ली/जनमत न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पीएम मोदी ने भागवत के राष्ट्र निर्माण में योगदान को रेखांकित करते हुए उनके समर्पण और कार्यशैली की सराहना की।
पीएम मोदी ने लिखा कि भागवत जी ने “वसुधैव कुटुंबकम” के मंत्र पर चलते हुए समाज को संगठित करने, समता-समरसता और बंधुत्व की भावना को सशक्त करने में अपना पूरा जीवन समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि संघ परिवार में मोहन भागवत को परम पूजनीय सरसंघचालक के रूप में श्रद्धाभाव से संबोधित किया जाता है।
पीएम मोदी ने भागवत के परिवार के साथ अपने गहरे संबंधों को याद करते हुए कहा कि उन्हें उनके पिता स्वर्गीय मधुकरराव भागवत जी के साथ काम करने का सौभाग्य मिला था। अपनी पुस्तक ज्योतिपुंज में उन्होंने मधुकरराव जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान का विस्तार से उल्लेख भी किया है।
मोहन भागवत ने इमरजेंसी के दौरान प्रचारक के रूप में आपातकाल विरोधी आंदोलन को मजबूती दी थी। उन्होंने महाराष्ट्र के ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों, विशेषकर विदर्भ में लंबे समय तक काम किया। 1990 के दशक में वह अखिल भारतीय शारीरिक प्रमुख बने और बाद में बिहार के गांवों में कई वर्षों तक कार्य करते हुए समाज सशक्तिकरण के लिए खुद को समर्पित किया।
भागवत जी 2000 में सरकार्यवाह बने और 2009 में सरसंघचालक का दायित्व संभाला। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्र प्रथम की विचारधारा को सर्वोपरि रखते हुए हर चुनौती को सहजता और सटीकता से संभाला है। आज भी वह ऊर्जा और उत्साह के साथ राष्ट्र सेवा में जुटे हैं। पीएम मोदी ने अंत में प्रार्थना की कि ईश्वर मोहन भागवत को दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।
Total Vote: 2
Yes
Total Vote: 10
Kolkata Knight Riders
This website uses cookies to enhance your browsing experience. By continuing to use this site, you consent to the use of cookies. Please review our Privacy Policy for more information on how we handle your data.