17 वर्षीय किशोर की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, एसएसपी कार्यालय पर हंगामा
एटा के थाना निधौली कला क्षेत्र के गांव चंद्रभानपुर में 17 वर्षीय किशोर सतबीर पुत्र मोहर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया।

एटा/जनमत न्यूज। जनपद एटा के थाना निधौली कला क्षेत्र के गांव चंद्रभानपुर में 17 वर्षीय किशोर सतबीर पुत्र मोहर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया।
बतादें कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे सतबीर का शव गांव के बाहर संदिग्ध हालात में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।
मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे पुलिस ने सतबीर को गांव के एक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के सिलसिले में हिरासत में लिया था। भाई का कहना है कि हिरासत के दौरान सतबीर के साथ मारपीट की गई, जिसके चलते उसकी मौत हुई।
शनिवार सुबह करीब 10 बजे सैकड़ों ग्रामीण ट्रैक्टर से मृतक का शव लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया। भीड़ को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।