सीज किए गए करोड़ों के मादक पदार्थ का एसएसपी की मौजूदगी में किया गया नष्ट 

जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह की मौजूदगी में DIG अलीगढ़ के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए एक करोड़ रुपए से अधिक मुल्य के जब्त मादक पदार्थ को नष्ट किया गया।

सीज किए गए करोड़ों के मादक पदार्थ का एसएसपी की मौजूदगी में किया गया नष्ट 
एटा/जनमत। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह की मौजूदगी में DIG अलीगढ़ के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए एक करोड़ रुपए से अधिक मुल्य के जब्त मादक पदार्थ को नष्ट किया गया। पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर के माध्यम से 65 मुकदमों में जब्त गांजा, चरस, अफीम, स्मैक, नशीला पाउडर डायजापाम जिसकी कीमत एक करोड़ एक लाख चौरानवे हजार पचहत्तर रुपए के जब्त मादक पदार्थ माननीय न्यायालय के आदेश पर जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी की मौजूदगी में नष्ट कराए जाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

मादक पदार्थ के नष्टीकरण कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है। पुलिस ने जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पकड़े गए करीब 68 किलो मादक पदार्थ को नष्ट करने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। कार्यवाही के दौरान श्याम नारायण सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा, अपर पुलिस अधीक्षक एटा राजकुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, सीएमएस डॉक्टर सुरेश चंद्रा, डीसीआरबी प्रभारी छत्रपाल सिंह, कोतवाली नगर प्रभारी राजेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी अलीगंज निर्दोष सेंगर मौजूद रहे हैं।

REPORTED BY - NAND KUMAR

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR