लखनऊ में सड़क पर फिर कहर, ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी आग, चालक की जलकर मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर सड़कों पर दर्दनाक हादसा हुआ है। किसान पथ पर बस में आग लगने से पांच लोगों की जान जाने के बाद अब चिनहट क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक और भीषण दुर्घटना हुई।...

लखनऊ में सड़क पर फिर कहर, ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी आग, चालक की जलकर मौत
Published By: Satish Kashyap

लखनऊ/जनमत :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर सड़कों पर दर्दनाक हादसा हुआ है। किसान पथ पर बस में आग लगने से पांच लोगों की जान जाने के बाद अब चिनहट क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक और भीषण दुर्घटना हुई। मोरंग से लदे दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद एक ट्रक में भीषण आग लग गई। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया, जबकि क्लीनर गंभीर रूप से झुलस गया।

हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। झुलसे क्लीनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतक चालक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

यह हादसा फैजाबाद रोड स्थित सेमरा मोड़ के पास हुआ। टक्कर यूपी नंबर के दो ट्रकों – UP 78 HT 1208 और UP 43 AT 5918 – के बीच हुई, जिसके बाद एक ट्रक में आग लग गई। सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।

UP 43 AT 5918 में सवार हेल्पर अंकित (पुत्र अरविंद कुमार, निवासी सिंहपुर, थाना धानेपुर, जनपद गोंडा) को मामूली चोटें आईं, जबकि चालक राजेंद्र (पुत्र विजय प्रताप, उम्र करीब 45 वर्ष, निवासी मादवापुर, थाना वजीरगंज, जनपद गोंडा) बुरी तरह झुलस गया। उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सड़क से ट्रकों को हटाकर यातायात सामान्य कर दिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस घटना से पहले, लखनऊ के किसान पथ पर एक और भयावह हादसा हुआ था। बिहार से दिल्ली जा रही एक बस में आग लगने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। आग लगते ही बस चालक और परिचालक बस से कूदकर फरार हो गए थे, जबकि जलती हुई बस एक किलोमीटर तक दौड़ती रही और पूरी तरह राख हो गई।