Grok चैटबॉट में जुड़े दमदार फीचर्स, अब फोटो देखकर देगा जवाब

नए अपडेट्स में सबसे खास फीचर है Grok Vision, जिसकी मदद से यूजर अपने स्मार्टफोन से किसी भी चीज़ की फोटो लेकर उससे जुड़ी जानकारी सीधे Grok से हासिल कर सकते हैं।

Grok चैटबॉट में जुड़े दमदार फीचर्स, अब फोटो देखकर देगा जवाब
Published By: Satish Kashyap

Tech News: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से उन्नत हो रहा है और इसके साथ ही चैटबॉट्स की दुनिया भी लगातार बदल रही है। एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपने AI चैटबॉट Grok में कुछ खास फीचर्स जोड़े हैं, जो यूज़र्स के लिए इसे और भी उपयोगी बना देंगे। नए अपडेट्स में सबसे खास फीचर है Grok Vision, जिसकी मदद से यूजर अपने स्मार्टफोन से किसी भी चीज़ की फोटो लेकर उससे जुड़ी जानकारी सीधे Grok से हासिल कर सकते हैं।

चाहे कोई प्रोडक्ट हो, साइनबोर्ड या फिर कोई दस्तावेज़ – अब सिर्फ स्कैन कीजिए और सवाल पूछिए, Grok देगा फौरन जवाब। इसके साथ ही मल्टीलिंगुअल ऑडियो सपोर्ट और वॉइस मोड में रियल टाइम सर्च जैसे फीचर्स भी पेश किए गए हैं।

iPhone यूज़र्स के लिए ये सुविधाएं Grok ऐप पर तुरंत उपलब्ध हैं, जबकि Android यूज़र्स को इनका इस्तेमाल करने के लिए सुपरग्रो‍क सब्सक्रिप्शन लेना होगा, जिसकी कीमत 30 डॉलर प्रति माह है।

ये फीचर उन लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकते हैं जो किसी प्रोडक्ट या संकेत को पहचानने में मुश्किल महसूस करते हैं, या जिन्हें किसी डॉक्यूमेंट का अनुवाद चाहिए होता है। इसमें जोड़ा गया नया मेमोरी फंक्शन Grok को यूज़र की पसंद और व्यवहार याद रखने में मदद करता है, जिससे बातचीत पहले से ज्यादा पर्सनल और सटीक हो जाती है।

इन नए फीचर्स के साथ Grok अब OpenAI के ChatGPT को सीधी टक्कर दे रहा है। जहां ChatGPT में पहले से इमेज अपलोड कर के सवाल पूछने की सुविधा है, वहीं अब Grok भी उसी लाइन पर आ गया है। दिलचस्प बात यह है कि Apple ने भी अपनी ओर से Visual Intelligence फीचर लॉन्च किया है, लेकिन अभी वह उतना प्रभावी नहीं माना जा रहा जितना कि Grok और ChatGPT।