यूपीआई डाउन: फोनपे-पेटीएम से पेमेंट में दिक्कत, यूजर्स परेशान
सोमवार रात से यूपीआई पेमेंट सिस्टम में आई तकनीकी खामी के चलते फोनपे और पेटीएम जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स से पेमेंट करना मुश्किल हो गया है।......

Tech News: क्या यूपीआई पेमेंट सिस्टम डाउन है। क्या लोग फोनपे, पेटीएम जैसे ऐप्स से पेमेंट नहीं कर पा रहे। सोशल मीडिया में शिकायतों की बाढ़ आई हुई है। आउटेज को रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी बताया है कि यूपीआई पेमेंट में दिक्कतें हैं। सोमवार रात बड़ी संख्या में आउटेज रिपोर्ट किया गया। शाम साढ़े 7 बजे यह पीक पर पहुंच गया था। लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत पैसे ट्रांसफर करने और पेमेंट करने में हुई।
मंगलवार सुबह भी कई लोग यूपीआई पेमेंट में रुकावट की कंप्लेंट कर रहे हैं। हालांकि अभी तक एनपीसीआई की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है। पेटीएम जैसे ऐप्स से क्यूआर कोड तो स्कैन हो रहा है, लेकिन पेमेंट फेल हो जा रहे हैं।
तकनीकी दिक्कत से खिसियाए लोग अब कैश को याद कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि लोगों को बैकअप के तौर पर जेब में कैश जरूर रखना चाहिए। यह भी सलाह दी कि पेमेंट फेल होने पर बार-बार ट्रांजैक्शन करने से बचना चाहिए। यूजर ने दावा किया कि और भी लोग यूपीआई डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि सिर्फ थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे फोनपे और पेटीएम डाउन हैं। बैंकों के यूपीआई पेमेंट में कोई रुकावट नहीं है। इस बारे में अभी तक एनपीसीआई की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।
गौरतलब है कि बड़ी संख्या में लोग पेमेंट के लिए यूपीआई ऐप्स जैसे फोनपे और पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं। बैंकिंग ऐप्स से ज्यादा यूजर बेस भी फोनपे और पेटीएम का है। बीते एक से दो महीनों में बार-बार यूपीआई पेमेंट में रुकावट आई है। पिछली बार जब दिक्कतें आई थीं, तब एनपीसीआई ने उसे तकनीकी ग्लिच बताया था। इस बार अब तक कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि कई लोग ट्रांजैक्शन कर पा रहे हैं, लेकिन बहुत से लोग रुकावट का सामना कर रहे हैं। पेटीएम ऐप पर कई लोग नंबर वेरिफिकेशन वाले ऑप्शन पर पहुंच जा रहे हैं और नंबर वेरिफाई नहीं हो रहा है।
यहां गौर करने वाली बात यह है कि अभी पिछले दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से भारत-पाक के बीच तनावपूर्ण स्थितियों के चलते NPCI को व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया था। NPCI को सख्त आदेश दिए गए थे कि लोगों को बैंकिंग और UPI से जुड़ी सर्विसेज में समस्या नहीं आनी चाहिए। हालांकि कल से लोग UPI डाउन होने की वजह से समस्याओं का सामना कर रहे हैं।