प्रतापगढ़ मुठभेड़: लुटेरे पिता को गोली, बेटा फरार
प्रतापगढ़ से खबर है, जहां पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। लड़की को गोली मारकर लूट करने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में लुटेरे अतुल के पैर में गोली लगी है। गोली लगने से घायल लुटेरे को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, लुटेरे अतुल के पास से लूट के 8600 रुपये, बाइक, और तमंचा पुलिस ने बरामद किया है। मुठभेड़ की सूचना पर एएसपी संजय रॉय मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने गिरफ्तार लुटेरे से पूछताछ की।

जनमत (प्रतापगढ़): प्रतापगढ़ से खबर है, जहां पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। लड़की को गोली मारकर लूट करने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में लुटेरे अतुल के पैर में गोली लगी है। गोली लगने से घायल लुटेरे को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, लुटेरे अतुल के पास से लूट के 8600 रुपये, बाइक, और तमंचा पुलिस ने बरामद किया है। मुठभेड़ की सूचना पर एएसपी संजय रॉय मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने गिरफ्तार लुटेरे से पूछताछ की। लुटेरे अतुल शुक्ला के ऊपर लूट के तीन मुकदमे पहले से दर्ज हैं, जबकि वह लूट के मामले में फरार भी चल रहा था। आपको बता दें कि 13 मार्च को शाम 4 बजे, बाइक सवार दो बदमाशों ने होली पर घर बाइक से आ रहे भाई-बहन को सड़क पर रोक लिया। इसके बाद बहन का पर्स और मोबाइल बदमाशों ने लूट लिया। फिर बेखौफ बदमाशों ने बहन के हाथ में गोली भी मार दी थी, जिससे वह गोली लगने से घायल हो गई थी। वहीं, इस बेखौफ तरीके से अतुल शुक्ला ने अपने बेटे के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। आज पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही अतुल भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने पीछा किया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में लुटेरे अतुल के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उसका बेटा अंश शुक्ला अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।
प्रतापगढ़ में लूट की एक अजीबो-गरीब घटना का पता चला है। पिता अतुल शुक्ला और बेटा अंश शुक्ला एक साथ लूट की घटना को अंजाम देते हैं। बीते 13 मार्च को स्कूटी से घर आ रहे भाई-बहन को सड़क पर तमंचा दिखाकर बहन का मोबाइल और पर्स पिता-पुत्र ने लूट लिया था। बाइक से ही अपराधी पिता-पुत्र ने लूट की घटना को अंजाम देते हुए बहन को गोली भी मार दी थी। वहीं, अंश शुक्ला कक्षा 9 का छात्र है और अपने पिता के साथ मिलकर लूट की वारदातों को अंजाम देता है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि होलिका दहन के दिन बहन से लूट में लुटेरे पिता-पुत्र को 60 हजार रुपये मिले थे। इसके बाद पिता-पुत्र ने घर के लिए AC और इनवर्टर लूट के रुपये से खरीदे। हालांकि, पिता को मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बेटे की तलाश की जा रही है।
Reported By: Vikas Gupta
Published By: Satish Kashyap