फर्रुखाबाद में दिनदहाड़े आढ़ती से तमंचे के बल पर लूट, साइकिल सवार को गिराकर बदमाश ले उड़े एक लाख

थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र में साइकिल से घर लौट रहे एक आढ़ती को बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट लिया। बदमाश आढ़ती के पास मौजूद लगभग एक लाख रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गए।

फर्रुखाबाद में दिनदहाड़े आढ़ती से तमंचे के बल पर लूट, साइकिल सवार को गिराकर बदमाश ले उड़े एक लाख
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फर्रुखाबाद से वरूण दूबे की रिपोर्ट —

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। जनपद फर्रुखाबाद में कानून-व्यवस्था को चुनौती देती एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र में साइकिल से घर लौट रहे एक आढ़ती को बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट लिया। बदमाश आढ़ती के पास मौजूद लगभग एक लाख रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हैबतपुर गढ़िया काशीराम कॉलोनी निवासी सुमन प्रकाश दुबे की कर्बला के पास गल्ले की आढ़त है। सुमन प्रकाश ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह आढ़त बंद कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह शनि देव मंदिर के निकट पहुंचे, तभी पीछे से आए तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े।

इसके बाद बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उन्हें भयभीत किया और उनके झोले में रखे लगभग एक लाख रुपये की नगदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है। वहीं पुलिस घटना को संदिग्ध बताते हुए जांच की बात कह रही है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।