नाबालिक अब नहीं चला सकेंगे ऑटो और ई-रिक्शा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 19 मार्च को अयोध्या की रहने वाली एक महिला की हत्या किए जाने की घटना के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कानून-व्यवस्था पर चर्चा करते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालकों का वेरीफिकेशन करने का आदेश दिया था।

महराजगंज (जनमत):उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 19 मार्च को अयोध्या की रहने वाली एक महिला की हत्या किए जाने की घटना के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कानून-व्यवस्था पर चर्चा करते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालकों का वेरीफिकेशन करने का आदेश दिया था। इस निर्देश के बाद, आज 1 अप्रैल से प्रदेशभर में प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालकों के खिलाफ वेरीफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है।
महराजगंज जनपद में इस अभियान की शुरुआत पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल के द्वारा यह अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत, ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालकों का आपराधिक इतिहास खंगाला जाएगा। यदि किसी चालक का आपराधिक रिकॉर्ड पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, बिना रजिस्ट्रेशन और बिना नंबर प्लेट के चलने वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के पहले ही दिन कई ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा चालक पाए गए, जिनके पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस था, और न ही उनके वाहनों का रजिस्ट्रेशन और नंबर प्लेट मौजूद था। प्रशासन का कहना है कि ऐसे चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और नाबालिकों को अब सड़क पर ऑटो और ई-रिक्शा चलाने की अनुमति नहीं होगी।
Reported By: Vijay Chaurasiya
Published By: Satish Kashyap