रायबरेली: न्यायालय के आदेश पर गिरे मकान, बेघर परिवारों ने डीएम से लगाई आवास की गुहार
रायबरेली शहर के शास्त्री नगर बस स्टैंड के सामने अवैध रूप से रह रहे आधा दर्जन परिवारों के मकान न्यायालय के आदेश पर गिराए जाने के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन गुजारने को मजबूर हैं।
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली शहर के शास्त्री नगर बस स्टैंड के सामने अवैध रूप से रह रहे आधा दर्जन परिवारों के मकान न्यायालय के आदेश पर गिराए जाने के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन गुजारने को मजबूर हैं।
करीब एक माह पहले मकान गिराए जाने के बाद से अब तक इन्हें कोई वैकल्पिक आवास नहीं मिल सका है। पीड़ित परिवार जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और आवास उपलब्ध कराने की मांग की। पीड़ितों का कहना है कि ठंड और घने कोहरे के बीच खुले में रहने से बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत खराब हो रही है।
सिर पर छत न होने के कारण घर का सारा सामान सड़क किनारे पड़ा हुआ है। पीड़ित परिवारों ने बताया कि वे सदर विधायक अदिति सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष समेत अन्य जनप्रतिनिधियों से भी मदद की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर बस स्टैंड का है।

Janmat News 
