ई रिक्शा चालक को दौड़ा दौड़ा दवंग ने पीटा,
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त मानी जाती है, वहीं मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में दबंगों की दबंगई अभी भी चरम पर है।

मैनपुरी/जनमत : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त मानी जाती है, वहीं मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में दबंगों की दबंगई अभी भी चरम पर है। ताजा मामला कस्बा नवीगंज का है, जहां एक ई-रिक्शा चालक को सरेराह पीटने की घटना सामने आई है। घटना CCTV में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
घटना का विवरण:
कस्बा नवीगंज निवासी नेत्रपाल ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। शनिवार को वे ओवरब्रिज के नीचे से सुनार गली की ओर जा रहे थे, तभी बाइक सवार दबंग अभिषेक उर्फ चौधरी अपने दो साथियों के साथ आया और जानबूझकर ई-रिक्शा को साइड नहीं दी। रिक्शा निकलते समय हल्की सी टक्कर हो गई, जिसके बाद दबंग अभिषेक ने अपने साथियों संग मिलकर नेत्रपाल को लात-घूंसों और बेल्ट से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया।
स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायल को बचाया। पूरी घटना वहीं लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पुलिस की भूमिका पर सवाल:
पीड़ित के पुत्र द्वारा दी गई तहरीर के बावजूद पुलिस ने आरोपी अभिषेक और उसके एक साथी पर सिर्फ शांतिभंग की मामूली कार्रवाई की, जिससे पीड़ित परिवार आक्रोशित हो गया।
प्रदर्शन और मांगें:
गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने नवीगंज चौकी के बाहर हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए आरोपी दबंगों पर सख्त धाराओं में कार्रवाई की मांग की।
प्रशासन की प्रतिक्रिया:
स्थिति बिगड़ते देख मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने बड़ी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
???? पीड़ित की बात:
नेत्रपाल (ई-रिक्शा चालक): "मैं मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार को पालता हूं। ऐसी गुंडई से डर लगता है अब रिक्शा लेकर निकलने में भी। मुझे न्याय चाहिए, बस।"