प्रेमिका की बेवफाई से आहत युवक चढ़ा टॉवर पर, मौके पर मची अफरातफरी

रितेश का चंदौली की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन जब युवती ने शादी से इनकार कर दिया तो आहत युवक ने आत्मघाती कदम उठाते हुए टॉवर पर चढ़ने का फैसला कर लिया।

प्रेमिका की बेवफाई से आहत युवक चढ़ा टॉवर पर, मौके पर मची अफरातफरी
REPORTED BY - UMESH SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

चंदौली/जनमत न्यूज। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के राम मंदिर इलाके में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक युवक प्रेमिका की बेवफाई से आहत होकर टॉवर पर चढ़ गया। युवक की पहचान वाराणसी निवासी रितेश श्रीवास्तव के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, रितेश का चंदौली की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन जब युवती ने शादी से इनकार कर दिया तो आहत युवक ने आत्मघाती कदम उठाते हुए टॉवर पर चढ़ने का फैसला कर लिया। युवक की मांग थी कि मौके पर प्रेमिका और उसके परिजनों को बुलाया जाए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। पुलिस लगातार युवक को समझाने का प्रयास कर रही है ताकि कोई अनहोनी न हो। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

प्रेम प्रसंग से जुड़े इस मामले को लेकर स्थानीय लोग भी तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि युवक को सुरक्षित उतारने की पूरी कोशिश की जा रही है।