एटा पुलिस ने ड्रोनों ग्राफी के माध्यम से लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, घनी आबादी बस्तियों का किया निरीक्षण

एटा पुलिस ने प्रदेश डीजीपी के निर्देश पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने बालों पर पैनी नजर रखने के लिए कोतवाली नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का ड्रोन कैमरों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।

एटा पुलिस ने ड्रोनों ग्राफी के माध्यम से लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, घनी आबादी बस्तियों का किया निरीक्षण
Published By- Diwaker Mishra

एटा से नंद कुमार की रिपोर्ट

एटा/जनमत न्यूज़। उप्र के एटा पुलिस ने प्रदेश डीजीपी के निर्देश पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने बालों पर पैनी नजर रखने के लिए कोतवाली नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का ड्रोन कैमरों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।

एटा के SSP श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट श्वेताभ पांडे की निगरानी में पुलिस ने घनी आबादी वाली बस्तियों की ड्रोनों ग्राफी करवाई है। CO सिटी ने स्वयं ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते हुए कोतवाली नगर क्षेत्र के पटियाली चौकी क्षेत्र, किदवई नगर, मारहरा दरवाजा, हाथी गेट, घंटाघर इलाकों का सर्वे करवाया।

ड्रोन कैमरों की मदद से घरों की छतों पर चेकिंग की गई अवैध शराब,संदिग्ध वस्तुओं की निगरानी के गई है। इस दौरान एटा पुलिस ने लोगों से अपील की है अफवाह न फैलाएं अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है सोशल मीडिया के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है।

एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने इस दौरान कहा कि जिले में अपराध एवं अपराधियों पर पुलिस टीमें लगातार निगाह बनाए हुए हैं अपराधियों को कतई बख्शा नहीं जायेगा।