IPL 2025 फाइनल में चमके शशांक सिंह, 6 रन से हार के बाद मैदान पर छलका दर्द

IPL 2025 फाइनल मुकाबले में जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 18 साल का लंबा इंतजार खत्म कर पहली बार ट्रॉफी जीती, वहीं पंजाब किंग्स के खिलाड़ी एक बार फिर खिताब से चूकने के गम में डूबे नजर आए।...

IPL 2025 फाइनल में चमके शशांक सिंह, 6 रन से हार के बाद मैदान पर छलका दर्द
Published By: Satish Kashyap

RCB Won IPL Match: IPL 2025 का फाइनल एक ऐतिहासिक मुकाबला रहा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स की टीम एक बार फिर फाइनल की दहलीज़ पर हार का सामना कर मायूस नजर आई। लेकिन इस मुकाबले में जिस खिलाड़ी ने सभी का दिल जीत लिया, वह थे शशांक सिंह।

एक समय ऐसा था जब पंजाब को जीत के लिए 2 ओवर में 41 रन चाहिए थे। शशांक ने 19वें ओवर में 13 और 20वें ओवर में 22 रन ठोक डाले। हालांकि टीम 6 रन से हार गई, लेकिन शशांक सिंह ने 30 गेंदों पर नाबाद 61 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

दिलचस्प बात यह है कि शशांक को पंजाब किंग्स ने IPL 2024 की नीलामी में गलती से खरीदा था। टीम किसी और शशांक पर बोली लगाना चाहती थी, लेकिन किस्मत ने इस शशांक को चुना। और अब वही खिलाड़ी टीम का भरोसेमंद फिनिशर बन चुका है।

शशांक की मेहनत और लगातार प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब ने मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिटेन भी किया था। फाइनल में हार के बाद शशांक की आंखों में आंसू थे, लेकिन क्रिकेटप्रेमियों के दिलों में उनके लिए सम्मान और भी बढ़ गया।