एटा में सेवा पखवाड़ा का आगाज़, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने किया ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ
प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ किया।

एटा/जनमत न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देशभर में चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत एटा में आज विशेष आयोजन हुआ। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंत्री संदीप सिंह ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए चिकित्सकों, रक्तदाताओं और स्वयंसेवकों से संवाद किया। उन्होंने रक्तदान को समाज सेवा का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए लोगों से अधिकाधिक भागीदारी की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन देशभर में सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है, जो 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और जनकल्याण से जुड़े कई अभियान संचालित किए जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” का संदेश समाज को नई दिशा देगा और परिवारों की मजबूती का आधार बनेगा।
श्री संदीप सिंह ने परिसर में चल रहे स्वच्छता अभियान का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता को जन आंदोलन बनाना प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है। उन्होंने एटा के लोगों से आह्वान किया कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेकर जिले को स्वच्छता के मामले में उदाहरण बनाएं।
एटा में आयोजित यह भव्य कार्यक्रम सेवा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के संदेश के साथ जिलेवासियों के लिए प्रेरणा का माध्यम बना, जिसमें आम जनता ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।