भारत-पाक वार्ता के लिए फिर गिड़गिड़ाए शहबाज शरीफ, अमेरिका से मध्यस्थता की लगाई गुहार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर भारत से वार्ता की इच्छा जताई है। अमेरिका की स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शरीफ ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने भारत-पाक के बीच तनाव कम कराया और सीजफायर संभव किया। ..

भारत-पाक वार्ता के लिए फिर गिड़गिड़ाए शहबाज शरीफ, अमेरिका से मध्यस्थता की लगाई गुहार
Published By: Satish Kashyap

देश/विदेश(जनमत): पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर भारत के साथ संवाद की अपील की है। इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास द्वारा आयोजित अमेरिका की स्वतंत्रता के 294वें वर्षगांठ कार्यक्रम में शरीफ ने अमेरिका और विशेष रूप से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मध्यस्थता की मांग की। उन्होंने ट्रंप को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कथित सीजफायर का श्रेय दिया और उन्हें शांति व व्यापार समर्थक नेता बताया।

शरीफ ने कहा कि ट्रंप एक ऐसे नेता हैं जो युद्ध के खिलाफ हैं, फिर चाहे वह किसी भी रूप में हो। उन्होंने यह दावा भी किया कि भारत ने 6-7 मई की रात हमला किया था, और पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में उसके 6 फाइटर जेट मार गिराए। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच में पाक की सहयोग की पेशकश को ठुकराकर हमला किया, जिसमें 33 पाकिस्तानी नागरिकों की जान गई।

शहबाज ने भारत से सबूत सार्वजनिक करने की मांग करते हुए कहा कि अगर भारत को यकीन है कि पाकिस्तान हमले के पीछे है, तो उसे वैश्विक स्तर पर साक्ष्य पेश करने चाहिए।

वहीं वॉशिंगटन में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी संवाद की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ट्रंप को भारत-पाक सीजफायर का श्रेय मिलना चाहिए और अमेरिका को दोनों देशों के बीच वार्ता की पहल करनी चाहिए ताकि संघर्ष की आशंका समाप्त हो सके।

भारत बार-बार इस दावे को नकारता रहा है कि सीजफायर के पीछे अमेरिका या किसी अन्य देश की भूमिका रही है। वहीं पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की अपनी रणनीति के तहत ऐसे बयानों का सहारा लेता है ताकि बाहरी दबाव के जरिए वार्ता की स्थिति बनाई जा सके।