ग्रासिम इंडस्ट्रीज द्वारा मनाया गया 'विश्व पर्यावरण दिवस', मियावाकी पद्धति से हुआ वृक्षारोपण

ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेनुकूट द्वारा 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्थान के कॉलोनी परिसर में मियावाकी पद्धति पर आधारित एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज द्वारा मनाया गया 'विश्व पर्यावरण दिवस', मियावाकी पद्धति से हुआ वृक्षारोपण
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रेणुकूट/जनमत न्यूज। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेनुकूट द्वारा 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्थान के कॉलोनी परिसर में मियावाकी पद्धति पर आधारित एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री विवेक गुप्ता, प्रमुख (पावर) द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाकर की गई।

श्री विनय यादव, प्रमुख (पर्यावरण) ने इस वर्ष के पर्यावरण दिवस की थीम "प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करना" को रेखांकित करते हुए सभी को प्लास्टिक के उपयोग को सीमित करने, जल संरक्षण, ऊर्जा बचाव तथा अधिकाधिक पौधारोपण व संरक्षण हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर सचिव श्रीमति अमिता दुबे आदि सहित संस्थान के अनेकों वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा करीब 155 पौधों का रोपण किया गया, जिनमें जामुन, बांस, नीम, अमलतास, अर्जुन, बकाइन, अनार, आम जैसे उपयोगी एवं छायादार पौधे प्रमुख रहे। कार्यक्रम में श्री राजीव दुबे (मानव संसाधन), श्री राकेश सिंह (वैप), कुमारी कुल गर्ग, तरंग महिला मंडल की सचिव श्रीमती अमिता दुबे समेत कई वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं महिला मंडल सदस्य उपस्थित रहे।

पर्यावरण विभाग द्वारा बच्चों और कर्मचारियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को एक-एक पौधा गमले में और जूट बैग भेंट स्वरूप दिए गए।

कार्यक्रम के समापन पर श्री विनय यादव ने संस्थान के सभी विभागों, अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पर्यावरण की दिशा में सामूहिक प्रयास की सराहना की।