लखनऊ और कानपुर के बीच रैपिड रेल का रास्ता साफ, बनेगा 'नमो रेल कॉरिडोर'

राजधानी लखनऊ और औद्योगिक नगरी कानपुर के बीच रैपिड रेल परियोजना को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने रैपिड रेल परियोजना के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) जारी कर दिया है,

लखनऊ और कानपुर के बीच रैपिड रेल का रास्ता साफ, बनेगा 'नमो रेल कॉरिडोर'
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

लखनऊ/जनमत न्यूज़। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और औद्योगिक नगरी कानपुर के बीच रैपिड रेल परियोजना को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने रैपिड रेल परियोजना के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) जारी कर दिया है, जिससे 'नमो रेल कॉरिडोर' के निर्माण का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है।
इस हाईस्पीड रैपिड रेल की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और इससे लखनऊ से कानपुर की यात्रा मात्र 40 मिनट में पूरी की जा सकेगी। रैपिड रेल मार्ग में लखनऊ, उन्नाव और कानपुर – सिर्फ तीन स्टॉपेज होंगे, जिससे यह यात्रा और भी अधिक तेज व सुविधाजनक हो जाएगी।
प्रस्तावित रैपिड रेल कॉरिडोर पर काम बहुत जल्द शुरू होने की संभावना है। यह परियोजना उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख शहरों को जोड़ते हुए न केवल यात्रा समय को कम करेगी, बल्कि व्यापार, रोजगार और आवागमन के नए अवसर भी उपलब्ध कराएगी।
राज्य सरकार की यह परियोजना पीएम मोदी की 'मेक इन इंडिया' और 'स्मार्ट सिटी' जैसी योजनाओं के अनुरूप है, जो प्रदेश को बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।