फतेहपुर में दिखा रफ्तार का कहर, मौरंग लदे ट्रक ने बाइक सवार को कुचला; मौके पर ही मौत

उप्र के फतेहपुर जनपद में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। मौरंग लदे बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

फतेहपुर में दिखा रफ्तार का कहर, मौरंग लदे ट्रक ने बाइक सवार को कुचला; मौके पर ही मौत
Published By- Diwaker Mishra

फतेहपुर से भीमशंकर की रिपोर्ट

फतेहपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के फतेहपुर जनपद में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। मौरंग लदे बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त समाचार के अनुसार फतेहपुर जिले के खागा कस्बे में मौरंग लदे बेकाबू ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर नाराजगी जताई। लोगों ने कहा दिनभर ओवरलोड मौरंग लदे वाहन कस्बे में फर्राटा भरते हैं जिससे हादसे का ख़तरा बना रहता है।

घटना स्थल पर खागा विधायक कृष्णा पासवान पहुंची और संबंधित कर्मचारियों को रोड पर फैले अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।