फतेहपुर में दोहरा हत्याकाण्ड: सनकी शख्स ने भाभी और युवक का किया मर्डर, बहन की हालत नाजुक
फतेहपुर में दिनदहाड़े हुई दोहरी हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा गांव में एक सनकी युवक ने अपनी ही भाभी, गांव के एक युवक और अपनी बहन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
फतेहपुर से भीमशंकर की रिपोर्ट
फतेहपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के फतेहपुर जनपद में दिनदहाड़े हुई दोहरी हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा गांव में एक सनकी युवक ने अपनी ही भाभी, गांव के एक युवक और अपनी बहन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सनकी युवक दिलदार ने पहले जंगल में फैजान पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया, फिर घर पहुंचकर भाभी जीकरा परवीन और अपनी बहन मन्नू पर अचानक चाकू से हमला कर दिया।
हमले में गंभीर रूप से घायल जीकरा परवीन ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं घायल बहन मन्नू की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल पुलिस घटना के पीछे के कारणों की गहनता से जांच कर रही है। थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा गांव से यह मामला सामने आया है, जहां दोहरी हत्या की इस वारदात ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

Janmat News 
