पुरानी रंजिश में महिला की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी फरार !
रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के टाटियापुर मजरे बसंतपुर कोठइया गांव में बीती देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई।

रायबरेली से जनमत न्यूज़ :- रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के टाटियापुर मजरे बसंतपुर कोठइया गांव में बीती देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि वारदात पुरानी रंजिश का नतीजा है। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई और भारी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि हत्या में गांव के ही दो लोग शामिल हैं, जो आपस में रिश्तेदार हैं। पुलिस लगातार दबिश बना रही है और बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।