बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, तीन की हुई दर्दनाक मौत, एक की हालत गम्भीर 

जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के नया गांव क्षेत्र के राजपुरा गांव के समीप बाइक सवार लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंदा। भीषण सड़क हादसे में तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है।

बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, तीन की हुई दर्दनाक मौत, एक की हालत गम्भीर 

एटा/जनमत। जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के नया गांव क्षेत्र के राजपुरा गांव के समीप बाइक सवार लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंदा। भीषण सड़क हादसे में तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलते ही नयागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस की सहायता से अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। 
घटना में गीतम पुत्र मेंकूलाल उम्र 22 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि आदेश उर्फ आंसू पुत्र शिवराज एवं गुलशन पुत्र रुकनपाल की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। श्री कृष्ण पुत्र उधम सिंह घायल है इनका इलाज चल रहा है। सभी मृतक एवं घायल ग्राम रजपुरा थाना नयागांव के निवासी हैं एवं बहेलिया जाति से संबंधित है। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मची हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
दुर्घटना में हताहत हुए गिरीश ने जानकारी देते हुए बताया कि मजदूरी कर पेमेंट लेने जा रहे थे तभी रोड एक्सीडेंट हो गया जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई है।

REPORTED BY - NAND KUMAR

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR