शेयर बाजार में मची धूम, 6 दिन में सेंसेक्स 4154 अंक चढ़ा, निवेशकों की कमाई 25 लाख करोड़
एक बार फिर दहाड़ रहा है। आज लगातार छठे दिन शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 1,078.88 अंक उछलकर 77,984.38 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 323.55 अंकों की तेजी के साथ 23,673.95अंक पर पहुंच गया। अगर पिछले छह दिनों की तेजी पर नजर डालें तो सेंसेक्स 4154 अंक चढ़ गया है।

नई दिल्ली (जनमत): एक बार फिर दहाड़ रहा है। आज लगातार छठे दिन शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 1,078.88 अंक उछलकर 77,984.38 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 323.55 अंकों की तेजी के साथ 23,673.95अंक पर पहुंच गया। अगर पिछले छह दिनों की तेजी पर नजर डालें तो सेंसेक्स 4154 अंक चढ़ गया है। आपको बता दें कि 17 मार्च को सेंसेक्स 73,830.03 अंक पर खुला था। आज यानी 24 मार्च को सेंसेक्स 77,984.38 अंक पर बंद हुआ है। इस तरह पिछले छह दिनों में सेंसेक्स 4100 से अधिक अंक उछला है। शेयर बाजार में शानदार तेजी लौटने से निवेशकों की भी बंपर कमाई हुई है। शेयर बाजार निवेशकों की पिछले छह दिन में 25.69 लाख करोड़ की कमाई है।
दरअसल, 17 मार्च को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,92,80,378 करोड़ रुपये था। वहीं, आज यानी 24 मार्च को जब बाजार बंद हुआ तो यह बढ़कर 4,18,49,900.41 करोड़ रुपये पहुंच गया है। अब सवाल उठता है कि बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार में यह शानदार तेजी क्यों लौटी है? यह तेजी कहां तक जारी रहेगी? आइए आपके सभी सवालों के जवाब देते हैं।
Published By: Satish Kashyap