एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष मिलने पहुंचे मृतक पत्रकार के परिजनों से , दिया आश्वासन
सीतापुर के तहसील महोली में 16 दिन पहले पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की निर्मम हत्या हो जाती है । जिस पर कई संगठनों ने ज्ञापन देकर विरोध जताया और काफी समय बीत गया मगर पुलिस अभी तक कोई खुलासा नहीं कर पायी है।

सीतापुर (जनमत): खबर यूपी के सीतापुर जनपद से आ रही है जहां सीतापुर के तहसील महोली में 16 दिन पहले पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की निर्मम हत्या हो जाती है । जिस पर कई संगठनों ने ज्ञापन देकर विरोध जताया और काफी समय बीत गया मगर पुलिस अभी तक कोई खुलासा नहीं कर पायी है। जिस पर आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह मृतक पत्रकार के परिजनों से मिले और आश्वासन दिलाया कि 50 लाख रुपया मुआवजा और जो दोषी होंगे उनके घरो पर बुलडोजर चलाया जाएगा और सीधे फांसी की सजा कराई जाएगी।
वही मृतक पत्रकार राघवेंद्र के परिजनों ने बताया कि पुलिस इस हत्याकांड को दूसरा रूप देना चाह रही थी लेकिन अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है हालांकि अभी तक सरकार या जिला प्रशासन के द्वारा कोई भी सहायता मृतक पत्रकार के परिजनों को नहीं दी गई है वही पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था जरूर की गई है। अब देखने वाली बात यह होती है कि कब तक खुलासा होता है और कब मृतक के परिजनों को न्याय मिलता है।
Reported By: Anoop Panday
Published By: Satish Kashyap