अवैध खनन पर चला प्रशासन का हंटर, जेसीबी और दो डंपर सहित तीन वाहन जब्त
जिले में अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग और अहमदगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ा अभियान चलाया। टीम ने मौके से अवैध मिट्टी खनन में लिप्त एक जेसीबी और दो डंपर को जब्त किया है।
बुलंदशहर/जनमत न्यूज। जिले में अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग और अहमदगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ा अभियान चलाया। टीम ने मौके से अवैध मिट्टी खनन में लिप्त एक जेसीबी और दो डंपर को जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार, थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के मेरठ–बदायूं स्टेट हाईवे स्थित गांव गंगावास पेट्रोल पंप के सामने फतेहगढ़ जंगल के पास खनन माफिया अवैध रूप से मिट्टी निकालकर वेयरहाउस की भूमि पर भराव कार्य कर रहे थे। सूचना पर खनन अधिकारी और थाना पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची।
टीम को देखते ही कई वाहन चालक मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने एक जेसीबी और दो डंपर को कब्जे में ले लिया। अवैध खनन से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर संचालकों के पास कोई अनुमति पत्र या वैध कागजात नहीं मिले।
खनन अधिकारी ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे अभियानों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Janmat News 
