शुभमन गिल के टॉस जीतने पर वायरल हुआ गंभीर-बुमराह का रिएक्शन, आखिरकार बदली किस्मत!
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने आखिरकार टॉस जीतकर अपने लगातार हारने के सिलसिले को तोड़ दिया। उनके टॉस जीतने पर गौतम गंभीर और जसप्रीत बुमराह का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:- भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने आखिरकार वह कर दिखाया जिसका इंतजार उनके फैंस लंबे समय से कर रहे थे — उन्होंने टॉस जीत लिया! गिल का टॉस हारने का सिलसिला जून-जुलाई में हुए इंग्लैंड दौरे से शुरू हुआ था, जब उन्हें पहली बार टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचों टेस्ट में वह टॉस हार गए थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने आखिरकार सिक्का अपने पक्ष में गिरा लिया। यह उनका बतौर कप्तान सातवां टेस्ट मैच था और इसी मैच में उन्होंने टॉस जीतकर राहत की सांस ली।
गिल से पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बेवन कॉन्गडन के नाम था, जिन्होंने अपने सातवें मैच में टॉस जीता था। वहीं, टॉम लैथम और शुभमन गिल अब इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
कप्तान बनने के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट टॉस हारने वाले खिलाड़ी
रैंक | खिलाड़ी का नाम | लगातार टॉस हार | देश |
---|---|---|---|
1 | बेवन कॉन्गडन | 7 | न्यूजीलैंड |
2 | टॉम लैथम | 6 | न्यूजीलैंड |
3 | शुभमन गिल | 6 | भारत |
टॉस जीतने के बाद शुभमन गिल ने कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, पहले दिन विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा लग रहा है। हमारे लिए निरंतरता महत्वपूर्ण है। अपने प्रदर्शन को दोहराना और हर मैच में वही जोश बनाए रखना हमारा लक्ष्य है।”
उन्होंने आगे कहा, “कप्तान बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं अब भी वही इंसान हूं, बस जिम्मेदारियां थोड़ी बढ़ गई हैं, और मुझे यह पसंद है। आने वाला समय भारतीय क्रिकेट के लिए रोमांचक होने वाला है।”
गंभीर और बुमराह का रिएक्शन हुआ वायरल
शुभमन गिल के टॉस जीतने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रिएक्शन सोशल मीडिया पर छा गया। दोनों के चेहरे पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी। फैंस ने भी मजेदार मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर गिल की किस्मत की तारीफ की।
सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़
फैंस ने ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर शुभमन गिल के लिए बधाइयों की झड़ी लगा दी।
एक यूज़र ने लिखा — “आखिरकार सिक्का गिल की झोली में गिरा!”
वहीं दूसरे फैन ने लिखा — “गिल की कप्तानी का भाग्य आज से शुरू हुआ!”