TRAI DND App: स्पैम कॉल्स और प्रमोशनल SMS से मिलेगी राहत, सरकार ने बताया वैध टूल

अगर आप भी लगातार आने वाले स्पैम कॉल्स और टेलीमार्केटिंग मैसेज से परेशान हैं, तो अब राहत की खबर है...

TRAI DND App: स्पैम कॉल्स और प्रमोशनल SMS से मिलेगी राहत, सरकार ने बताया वैध टूल
Published By: Satish Kashyap

Tech News: अगर आप भी लगातार आने वाले स्पैम कॉल्स और टेलीमार्केटिंग मैसेज से परेशान हैं, तो अब राहत की खबर है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने एक बेहद उपयोगी मोबाइल ऐप पेश किया है, जिसका नाम है TRAI DND (Do Not Disturb)। इस ऐप की मदद से आप अनचाही कॉल्स और मैसेजेस को आसानी से ब्लॉक, रिपोर्ट या अनुमति दे सकते हैं।

हाल ही में कई लोगों को ऐसे मैसेज मिल रहे हैं जिनमें इस ऐप की जानकारी दी जा रही है। इन मैसेजों को लेकर कुछ लोग भ्रम में थे कि कहीं ये फर्जी तो नहीं। लेकिन सरकार की फैक्ट चेकिंग एजेंसी PIB (Press Information Bureau) ने साफ किया है कि ये मैसेज जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भेजे जा रहे हैं और TRAI DND एक पूरी तरह से वैध और आधिकारिक ऐप है।

इस ऐप के जरिए यूजर्स DND सर्विस के तहत अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर कर सकते हैं, जिससे उन्हें अनचाही व्यावसायिक कॉल्स और SMS से राहत मिलती है।

आप इस ऐप को Google Play Store और Apple App Store से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टॉल करने के बाद आपको कुछ जरूरी परमिशन देनी होंगी और फिर अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा।

ऐप की सुविधाओं में शामिल हैं:

  • स्पैम कॉल रिपोर्ट करना

  • शिकायत की स्थिति जानना

  • DND रजिस्ट्रेशन स्टेटस देखना और अपडेट करना

अगर आपको किसी नंबर से स्पैम कॉल आई है, तो ऐप में दिए गए "SPAM Call" विकल्प पर जाकर उस नंबर को चुनें, संबंधित कैटेगरी सिलेक्ट करें और अपनी शिकायत दर्ज करें। ऐप आपको पिछले 7 दिनों की कॉल डिटेल्स दिखाता है, हालांकि आप उससे पुराने कॉल्स भी देख सकते हैं।

इस ऐप के जरिए सरकार लोगों को मोबाइल फ्रॉड और मार्केटिंग कॉल्स से सुरक्षित रखने की कोशिश कर रही है। अगर आपने अब तक इस ऐप का इस्तेमाल नहीं किया है, तो आज ही इसे इंस्टॉल करें और डिजिटल सुरक्षा की दिशा में एक कदम बढ़ाएं।