अभय देओल बने डीजे, नाइटक्लब वीडियो वायरल – फैंस बोले: भैया बॉबी से सीखा है!
अभय देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें वो डीजे की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं....

FILMY NEWS: अभय देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें वो डीजे की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो गुड़गांव के एक नाइटक्लब का बताया जा रहा है, जहां अभय स्टेज पर गानों का ट्रांजीशन करते हुए और स्मोकिंग करते दिख रहे हैं।
इस वीडियो ने फैंस को बॉबी देओल की याद दिला दी है, जो पहले से ही अपने डीजे अवतार के लिए फेमस हैं। सोशल मीडिया पर लोग मजाकिया अंदाज में लिख रहे हैं – "ये भैया से सीखा होगा।" कुछ यूजर्स ने यह भी बताया कि उस रात नाइटक्लब में एंट्री के टिकट कितने में मिल रहे थे।
स्किल बॉक्स ने शेयर किया वीडियो
यह वीडियो SkillBox Official नामक इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया गया है, जिसमें कैप्शन दिया गया –
"एक्टर पर्दे से बाहर आया तो म्यूजिक अंदर आया। अभय देओल ने सिनेमा और साउंड के बीच की लाइन मिटा दी। यह एक परफॉर्मेंस नहीं, एक एहसास था।"
इस इवेंट की तारीख 16 मई बताई जा रही है और इसे गुड़गांव के एक क्लब में आयोजित किया गया था।
यूजर्स की प्रतिक्रिया
वीडियो Reddit पर भी पोस्ट किया गया है, जहां लोगों ने टिकट प्राइस को लेकर चर्चाएं कीं।
-
शुरुआती एंट्री के लिए ₹999 और गेट पर टिकट ₹1499 का बताया गया है।
-
एक यूजर ने लिखा, “Lord DJ Bobby के सच्चे शिष्य लगते हैं।”
-
कोई कह रहा है, “यह उनके लिए एकदम परफेक्ट रोल है, वह बहुत हॉट लग रहे हैं।”
-
एक और ने मजाक में कहा, “अब सिर्फ सनी देओल ही डीजे बनने से बचे हैं!”
वीडियो में अभय देओल का ये नया अवतार फैंस को हैरान भी कर रहा है और एंटरटेन भी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह भी अपने भाई बॉबी की तरह डीजे की दुनिया में और एक्टिव रहते हैं या ये बस एक खास रात का हिस्सा था।