TikTok की पैरेंट कंपनी ByteDance अब AI की ग्लोबल लीडर
Technology News: TikTok बनाने वाली चीन की प्रमुख टेक कंपनी ByteDance ने अब खुद को सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रखा है।

Tech News: TikTok बनाने वाली चीन की प्रमुख टेक कंपनी ByteDance ने अब खुद को सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रखा है। कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में मजबूत पकड़ बनाकर खुद को एक बड़ी वैश्विक तकनीकी ताकत के रूप में स्थापित कर लिया है। TikTok, Douyin और Toutiao जैसे ऐप्स के जरिए कंपनी ने करोड़ों यूजर्स का डेटा इकट्ठा किया, जो उसकी AI क्षमताओं की रीढ़ बना।
ByteDance के पास अमेरिका में TikTok के 170 मिलियन, चीन में Douyin के 700 मिलियन, और Toutiao के 300 मिलियन यूजर्स हैं। इन प्लेटफॉर्म्स पर हर क्लिक, व्यू, और कमेंट से यूजर्स के व्यवहार को लेकर गहराई से समझ बनती है। यही डेटा कंपनी के AI मॉडल्स को बेहतर बनाने और उन्हें ट्रेंड करने के लिए बुनियादी संसाधन बन गया।
AI पर भारी निवेश
पिछले साल, ByteDance ने AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर करीब 11 अरब डॉलर खर्च किए। इसमें डेटा सेंटर्स, नेटवर्किंग उपकरण और खास कंप्यूटर चिप्स पर इन्वेस्टमेंट शामिल था। कंपनी ने चीन और दक्षिण-पूर्वी एशिया में कई बड़े डेटा सेंटर्स बनाए और Huawei और Cambricon जैसी घरेलू कंपनियों से चिप्स लेकर Nvidia पर निर्भरता घटाई।
दुनिया भर से जुटाया टैलेंट
ByteDance ने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से AI विशेषज्ञों की भर्ती की, खासकर उन प्रोफेशनल्स को जो डेटा एनालिटिक्स और एल्गोरिदम डिजाइन में माहिर हैं। इस रणनीति ने कंपनी को वैश्विक AI प्रतिस्पर्धा में Google, Meta और Baidu जैसे दिग्गजों के साथ खड़ा कर दिया।
AI चैटबॉट Doubao की सफलता
कंपनी ने Doubao नाम का AI चैटबॉट लॉन्च किया, जिसने तीन महीनों के भीतर 60 मिलियन यूजर्स को जोड़ लिया और चीन में सबसे तेजी से लोकप्रिय होने वाला चैटबॉट बन गया। इसे Douyin ऐप में भी इंटीग्रेट कर यूजर्स को AI चैट का एक्सपीरियंस दिया गया।
Volcano Engine से टेक्नोलॉजी शेयरिंग
2021 में लॉन्च किए गए Volcano Engine के जरिए ByteDance अब दूसरी कंपनियों को अपनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का मौका दे रही है। Haier और Hisense जैसे ब्रैंड्स ने स्मार्ट टीवी के लिए इसकी तकनीक अपनाई है, जबकि GAC Group और Mercedes-Benz जैसे ऑटोमोबाइल ब्रांड्स इसके डेटा टूल्स का उपयोग कर रहे हैं।
डाटा विवादों के बावजूद बढ़ता प्रभाव
TikTok की वैश्विक लोकप्रियता के साथ-साथ कंपनी को डेटा गोपनीयता को लेकर आलोचना और प्रतिबंधों का सामना भी करना पड़ा है। 20 से ज्यादा देशों ने TikTok पर सुरक्षा कारणों से आंशिक बैन लगाया है, और अमेरिका में इसकी US यूनिट की बिक्री को लेकर दबाव बना हुआ है। बावजूद इसके, ByteDance ने अपने डेटा और AI क्षमताओं की बदौलत टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
सरकारी दिशा और AI की ओर कदम
चीन सरकार ने हाल ही में टेक कंपनियों को मनोरंजन से हटकर AI और सेमीकंडक्टर जैसी उच्च तकनीक क्षेत्रों में ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है। ByteDance ने इस दिशा में तेजी से काम किया और अपने विशाल डेटा, बड़े निवेश और विशेषज्ञ टीम के जरिए AI लीडरशिप हासिल की।