घर से लापता युवक का शव तालाब में मिला, गांव में फैली सनसनी
राहुल दो दिन पहले रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। आज सुबह ग्रामीणों ने तालाब में एक शव तैरता देखा तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
रायबरेली/जनमत न्यूज। रायबरेली जिले में दो दिन से लापता युवक का शव गांव के पास स्थित तालाब में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान भवानीपुर निवासी 25 वर्षीय राहुल गौतम के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, राहुल दो दिन पहले रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। आज सुबह ग्रामीणों ने तालाब में एक शव तैरता देखा तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सलोन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।
फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि युवक की मौत किसी हादसे का परिणाम है या इसके पीछे कोई साजिश छिपी है। घटना से पूरे भवानीपुर गांव में शोक और दहशत का माहौल व्याप्त है।

Janmat News 
