रायबरेली में दबंगई की हद पार, घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV फुटेज वायरल
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सराय हरदो गांव के पूरे महिपत में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक दबंग युवक अपने चार अज्ञात साथियों के साथ गांव के ही एक व्यक्ति के घर पर आ धमका और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है।

रायबरेली/जनमत न्यूज। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सराय हरदो गांव के पूरे महिपत में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक दबंग युवक अपने चार अज्ञात साथियों के साथ गांव के ही एक व्यक्ति के घर पर आ धमका और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है।
गांव निवासी सुरेश मौर्या ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर गांव के ही एक युवक को नामजद किया है। सुरेश का आरोप है कि देर रात आरोपी अपने चार साथियों के साथ पहुंचा और अवैध असलहे से तीन फायर उसके घर की दीवार पर कर दिए। घटना के वक्त सुरेश अपने परिवार संग घर में मौजूद था। गोली चलने की आवाज सुनकर वह परिजनों को लेकर तुरंत दूसरे कमरे में चला गया।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी पहले भी उसे जान से मारने की धमकी दे चुका है। सोमवार दोपहर तीन बजे भी उसके ऊपर हमला किया गया था। इस पूरी वारदात की रिकॉर्डिंग घर में लगे CCTV कैमरे में हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
सुरेश मौर्या ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं, कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले से आपसी रंजिश चल रही है। घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जांच की जा रही है, साक्ष्य व तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।