चोरो ने घर में धावा बोलकर 20 लाख के सोने के जेवर व नगदी कर दी पार
बीती रात चोरों ने घर में धावा बोलकर 20 लाख के सोने के जेवर व नगदी पार कर दी।

औरैया/जनमत। जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र के सेऊपर रोड बजरंग नगर में बीती रात चोरों ने घर में धावा बोलकर 20 लाख के सोने के जेवर व नगदी पार कर दी। घर वालों के जागने पर पूरी घटना की हुई जानकारी। इस घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया। शोर शराबा सुनकर गांव के आस पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची 112 डायल ने जांच शुरू की।
शनिवार की बीतीरात उदय वीर सिंह यादव पुत्र अत्तवल सिंह यादव घर के बाहर झोपड़ी में लेटे हुए थे और घर के सभी परिजन छत पर लेटे हुए थे। तभी रात में अज्ञात चोरों ने घर में एक हार, 9 अगूंठी, ब्रज वाला, दो जोड़ी, 4 जोड़ी पायल, झाले, 6 हजार नकदी पार कर दी। घर के परिजन सोते रहे। सुबह जागने पर अलमारी के ताले टूटे देख सभी के होश उड़ गए। चोर मैन गेट से अंदर में प्रवेश हुए थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँचे डायल 112 के आर एन सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है।