रायबरेली में गांजा तस्करी का भंडाफोड़, 20 किलो से अधिक गांजा के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
उप्र की रायबरेली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 20 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र की रायबरेली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 20 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4 लाख 20 हजार रुपये आंकी जा रही है।
कोतवाली नगर थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन को रोका, जिसमें से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने गांजे के साथ बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राकेश अग्रवाल, प्रखर सोनी, पांडव बीसी और करन प्रधान के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे ओडिशा से गांजा लाकर सुलतानपुर में बेचने जा रहे थे।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क की भी गहन जांच की जा रही है।

Janmat News 
