Baby Boy के पेरेंट्स बने विक्की- कटरीना, जन्म के बाद शेयर की पहली पोस्ट

विक्की कौशल पापा बने गए हैं। एक्टर के घर बेटे का जन्म हुआ है।

Baby Boy के पेरेंट्स बने विक्की- कटरीना, जन्म के बाद शेयर की पहली पोस्ट
Published By - Ambuj Mishra

नई दिल्ली/जनमत न्यूज़। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने सितंबर में एक खूबसूरत पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। अब आखिरकार उनके घर खशियों ने दस्तक दे दी है। विक्की कौशल पापा बने गए हैं। एक्टर के घर बेटे का जन्म हुआ है।

विक्की ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। खबर शेयर करते हुए विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा - ब्लेस्ड और साथ में ऊं लिखा।

पोस्ट में उन्होंने जानकारी दी कि बेटे का जन्म 7 नवंबर को हुआ है। ज्वाइंट पोस्ट में कपल ने लिखा,"हम खुशी और कृतज्ञता से भरे दिलों के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं।"

अनाउंसमेंट के तुरंत बाद इंडस्ट्री के अन्य सेलेब्स और दोस्त नए माता-पिता को शुभकामनाएं भेजने लगे। 

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, "OMGG बधाई हो आप दोनों  बहुत खुश हैं।"

नीति मोहन ने भी टिप्पणी की, "ओएमजी!!!! बधाईयां

बता दें कि 23 सितंबर को, दोनों ने घोषणा की थी कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं, और इसे अपने जीवन का सबसे अच्छा अध्याय बताया था। अब इस खबर के बाद से कपल को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

विक्की कौशल ने जाहिर की थी एक्साइटमेंट

मुंबई में आयोजित युवा कॉन्क्लेव के सेकेंड एडिशन में विक्की कौशल ने पिता बनने की अपनी खुशी जाहिर की थी। जब उनसे पूछा गया कि पिता बनने के बाद उन्हें सबसे ज्यादा किस बात का इंतजार है, तो विक्की ने हंसते हुए कहा, "सिर्फ एक पिता बनने का।"