एटा पुलिस ने किया लाखों की चोरी का खुलासा, कुख्यात चोर गिरफ्तार, सोना-चांदी और नकदी बरामद

एटा जिले की कोतवाली नगर पुलिस और S.O.G,सर्विलांस की टीम ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर गैर जनपदीय चोर को गिरफ्तार कर लिया है।...

एटा पुलिस ने किया लाखों की चोरी का खुलासा, कुख्यात चोर गिरफ्तार, सोना-चांदी और नकदी बरामद
Reported By: Nand Kumar,Published By: Satish Kashyap

एटा/जनमत:एटा जिले की कोतवाली नगर पुलिस और S.O.G,सर्विलांस की टीम ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर गैर जनपदीय चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार चोर के पास से चोरी किए हुए लाखों की कीमत के सोने चांदी के आभूषण,नकदी और एक चाकू बरामद किया है।पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है। पुलिस ने शिवम पुत्र कौशल गुप्ता पुत्र रामखिलाबन गुप्ता उम्र निवासी बगिया सोहनलाल गुप्ता थाना कायमगंज गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी के विरुद्ध अलग अलग जनपदों में एक दर्जन से अधिक संगीन मुकद्दमे दर्ज हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते शुक्रवार को कोतवाली नगर क्षेत्र के अनिल कुमार पुत्र चंद्रपाल शर्मा निवासी कोतवाली नगर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि मोहल्ला विकास नगर केशव सरस्वती स्कूल के सामने बाली गली में शिकायत कर्ता के समधी रामदेव शास्त्री का मकान करीब डेढ़ माह बंद पड़ा है। घर के लोग अपने छोटे बेटे के पास इलाज कराने गए थे मकान बंद था। मोहल्ले के लोगों ने देखा ताले टूटे हुए हैं।शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए अज्ञात के आधार पर एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता समझते हुए तत्काल गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की कोतवाली नगर पुलिस ने सजी टीम और सर्विलांस की मदद से शिवम उर्फ कौशल गुप्ता पुत्र रामखेलावन निवासी बगिया थाना कायमगंज को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है साथ ही चोरी किया हुआ सोने चांदी का माल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 27400रुपए नकद  और एक चाकू बरामद किया है।

आरोपी के पास से पुलिस ने एक गले का हार, एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी झाले, तीन सोने की अंगूठी, गले की तीन चैन, एक नाक की नथ, एक पेंडल, साथ जोड़ी पायल,चार स्वस्तिक,15 बिछुआ बरामद किया है।

गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, एस ओ जी प्रभारी विनोद कुमार शामिल रहे है। घटना का अनावरण करने पर एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने पुलिस टीम को ₹25000 इनाम बतौर दिए है ।