मनरेगा पर वार, गांधी के नाम से तौबा; कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा का सरकार पर तीखा प्रहार
रायबरेली जिले में अमेठी के कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने मनरेगा बचाव संग्राम को लेकर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली/जनमत न्यूज़। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में अमेठी के कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने मनरेगा बचाव संग्राम को लेकर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के रोजगार पर चोट कर रही है और महात्मा गांधी के नाम व विचारधारा को योजनाओं से मिटाने की साजिश रची जा रही है। किशोरी लाल शर्मा ने आरोप लगाया कि मनरेगा के बजट में कटौती, काम के दिनों में कमी और नाम बदलने जैसे कदम सीधे तौर पर ग्रामीण मजदूरों के हितों पर कुठाराघात हैं।
यह योजना गांधीजी के आत्मनिर्भर ग्राम और रोजगार की सोच पर आधारित है, जिसे भाजपा सरकार लगातार कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस अन्याय के खिलाफ सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी।
मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत जनता को जागरूक कर सरकार की नीतियों का विरोध किया जाएगा। सांसद ने ग्रामीणों और मजदूरों से एकजुट होकर अपने हक और रोजगार की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करने की अपील की।

Janmat News 
