संभल की जामा मस्जिद के रंगाई-पुताई की मांग को लेकर दाखिल की गई याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।
संभल की जामा मस्जिद के रंगाई-पुताई की मांग को लेकर दाखिल की गई याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट के आदेश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने अपनी जांच रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में एएसआई ने कहा है कि मस्जिद में रंगाई-पुताई की कोई आवश्यकता नहीं है। जांच के दौरान मस्जिद में गंदगी और कुछ स्थानों पर झाड़ियाँ उगी हुई पाई गई हैं, जिनकी तस्वीरें भी एएसआई ने कोर्ट में प्रस्तुत की हैं। अगली सुनवाई 4 मार्च को निर्धारित की गई है।
प्रयागराज(जनमत): संभल की जामा मस्जिद के रंगाई-पुताई की मांग को लेकर दाखिल की गई याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट के आदेश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने अपनी जांच रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में एएसआई ने कहा है कि मस्जिद में रंगाई-पुताई की कोई आवश्यकता नहीं है। जांच के दौरान मस्जिद में गंदगी और कुछ स्थानों पर झाड़ियाँ उगी हुई पाई गई हैं, जिनकी तस्वीरें भी एएसआई ने कोर्ट में प्रस्तुत की हैं। अगली सुनवाई 4 मार्च को निर्धारित की गई है।
कोर्ट ने एएसआई को मस्जिद की सफाई करने और उगी हुई झाड़ियों को हटाने का निर्देश दिया है। दूसरी ओर, मुस्लिम पक्ष ने एएसआई की जांच रिपोर्ट पर आपत्ति जताने के लिए समय मांगा है। हिंदू पक्ष ने भी एफिडेविट दाखिल करने के लिए समय लिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आगामी सुनवाई के लिए 4 मार्च की तिथि तय की है।
इसी बीच, संभल में 24 नवंबर को हुए बवाल के मामले में बयान दर्ज करने के लिए न्यायिक जांच आयोग की तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को शहर में रहेगी। आयोग के सदस्य संभल के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आम लोगों के बयान लेंगे। शनिवार को भी टीम जिले में रहेगी और बवाल के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से बयान लेगी।
गौरतलब है कि जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हुआ था, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई थी। 29 पुलिसकर्मी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे। उपद्रवियों ने पुलिस पर फायरिंग की थी और आगजनी तथा तोड़फोड़ की थी। इस घटना के बाद एक तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया था।
Published By: Satish Kashyap

Janmat News 
