बहराइच में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत योग विशेषज्ञों द्वारा योग के महत्व और इसके शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक लाभों की जानकारी के साथ हुई।

बहराइच में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बहराइच स्थित इंदिरा स्टेडियम में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सरकारी अधिकारी, जनप्रतिनिधि, वृद्धजन, युवा और बच्चे भारी संख्या में उपस्थित हुए और सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम की शुरुआत योग विशेषज्ञों द्वारा योग के महत्व और इसके शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक लाभों की जानकारी के साथ हुई। योगाचार्यों ने बताया कि नियमित योगाभ्यास से तनाव, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अवसाद जैसी आधुनिक जीवनशैली की बीमारियों से बचाव संभव है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधान परिषद सदस्य डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि "योग का अर्थ है जोड़ना — शरीर, मन और आत्मा का संतुलन। यह प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है, चाहे उसकी उम्र कोई भी हो। आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी और लाइफस्टाइल डिसीज़ से निजात पाने के लिए योग ही एकमात्र समाधान है। हम सबको इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।"

उन्होंने यह भी कहा कि ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मानसिक कुंठा और डिप्रेशन जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिनसे बचने के लिए योग को अपनाना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की भी उपस्थिति रही। सभी ने सामूहिक रूप से योग कर ‘योग को जन-जन तक पहुंचाने’ का संदेश दिया।