पुलिस मुठभेड़ में गैंग रेप के आरोपी हुआ गिरफ्तार
जनपद के रौजा थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस और आरोपियों के बीच सीतापुर हाईवे के पास मुठभेड़ हुई। जिसमें एक आरोपी को गोली लगी। जबकि दूसरे का पैर फ्रैक्चर हो गया।
शाहजहांपुर/जनमपद। जनपद के रौजा थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस और आरोपियों के बीच सीतापुर हाईवे के पास मुठभेड़ हुई। जिसमें एक आरोपी को गोली लगी। जबकि दूसरे का पैर फ्रैक्चर हो गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही थी। तभी उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी को गोली लग गई। जबकि मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच जारी है।
बतादें कि बीते 29 जनवरी को जब एक नाबालिग छात्रा कोचिंग जा रही थी तभी तसब्बर लंकुश और कुंवरपाल ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। छात्रा की वीडियो बनाई और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी। इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जबकि तीसरा आरोपी कुंवरपाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। अब पुलिस ने आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। लेकिन पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
REPORTED BY - RAJEEV SHUKLA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR