पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा के तहत 25,000 रुपये का इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
थाना मानपुर के नवी अहमद उर्फ शेरा जिसके ऊपर 20 से अधिक मुकदमें दर्ज थे जिसको लेकर पुलिस टीम द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
सीतापुर/जनमत। खबर यूपी के जनपद सीतापुर से है जहां पुलिस द्वारा जनपद में अपराध को रोकने के लिए ऑपरेशन लंगड़ा अभियान जारी किया गया था। जिसके क्रम में आज थाना मानपुर के नवी अहमद उर्फ शेरा जिसके ऊपर 20 से अधिक मुकदमें दर्ज थे जिसको लेकर पुलिस टीम द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
आपको बता दें कि आरोपी का बड़ा गिरोह था जिसके साथियों को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं आज पुलिस टीम द्वारा चम्पापुर मोड़ के पास एक मोटरसाईकिल से जा रहे संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, तो उसके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया जाने लगा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। आरोपी के पास से मौके से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है। आरोपी को हिरासत में लेकर तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।

Janmat News 
